Nizamuddin Markaz में Corona के 24 मरीज, Kejriwal से सुनिए Delhi में कितने मामले | वनइंडिया हिंदी

2020-03-31 248

Amidst the rising infection of the corona virus, on the one hand, social distance is being appealed across the country. Meanwhile, about 1548 people have been evacuated from Markaj of Tabligi Jamaat in Nizamuddin, Delhi. Chief Minister Arvind Kejriwal said that out of those removed from Markaz, 441 have seen symptoms of corona. There are 24 Marks in Corona's 97 positive cases so far reported in Delhi. 5 Corona-infected patients have recovered and gone home, two people have died.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक ओर पूरे देश में सोशल डिस्टेंस की अपील की जा रही है। इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से करीब 1548 लोगों को बाहर निकाला गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज से निकाले गए लोगों में से 441 में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं। दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना के 97 पॉजिटिव केस में 24 मरकज के हैं। कोरोना संक्रमित 5 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, दो लोगों की मौत हुई है।

#ArvindKejriwal #Nizamuddin #oneindiahindi

Videos similaires